Wednesday, September 20, 2017

रेफरल लिंक या रेफरल कोड क्या होता हैं

         क्सर आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय रेफरल लिंक या रेफरल कोड जैसे शब्द दिखाई देते होंगे या तो यह लिंक आपको किसी वेबसाइट पर या व्हॉट्सएप्प और फेसबुक ग्रुप में आपके दोस्तों द्वारा शेयर किये जाते हैं तो आखिर क्या होता है रेफरल लिंक या रेफरल कोड। इनका मतलब क्या हैं और इनसें फायदा क्या हैं- रेफरल लिंक या रेफरल कोड का सीधा संबंध एफिलिएट (सहबध्द) मार्केटिंग से है। असल में कुछ वेबसाइट या एप्लीकेशन अपने प्रोडक्ट या एप्लीकेशन को प्रमोट (प्रचार) के लिये इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स का सहारा लेते है, जिसके बदले वह प्रमोट (प्रचार) करने वाले व्यक्ति को कमीशन भी देते हैं। जब कम्पनी अपने किसी प्रोडक्ट को आपसें प्रमोशन कराती है तो वह आपको एक यूनिक लिंक देती है असल में यह लिंक एक ट्रैकिंग लिंक होता है जिससें पता चलता है कि आपके द्वारा किये गये प्रमोशन सें कम्पनी की वेबसाइट को कितने क्लिक मिले या अगर एप्लीकशन है तो कितने बार वह एप्लीकशन आपके द्वारा दिये गये लिंक सें डाउनलोड हुई। इन्हीं लिंक्स को रेफरल लिंक कहते हैं। इसके अलावा कुछ एप्लीकशन में रेफरल कोड का ऑप्सन होता है। यह कोड भी यूनीक और ट्रैकिंग कोड होता है और बिल्कुल ट्रैकिंग लिंक की तरह ही काम करता हैं।
       रेफरल लिंक का फायदा- कई सारी कम्पनियाँ रेफर और अर्न प्रोग्राम चलाती है जिसके लिये आपको उनकी वेबसाइट या एप्लीकशन पर रजिस्टर करना होता हैं वहां से आपको एक रेफरल कोड दिया जाता है, इस लिंक को आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं अगर आपके रेफरल लिंक पर क्लिक कर या रेफरल कोड का इस्तेमाल कर कम्पनी को कोई फायदा होता है तो वह उसमें आपको भी तय कमीशन देती है, इस तरह सें आपकी घर बैठे कमाई हो जाती है, बहुत से इंटरनेट यूजर्स इन्हीं से पैसा कमा रहे हैं। यह ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों में सें एक हैं।

No comments:

Post a Comment