Saturday, May 13, 2017

यूं बचाइए अपनी गैलेरी का स्टोरेज



फोन हो या फिर कम्प्यूटर, यह समस्या आम है कि इमेज फाइल्स इसके स्टोरेज को लगातार भरति रहती है और बाद में यह तस्वीरें इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि इन्हें एक-एक कर देखने और छांटने का समय नहीं मिलता। वाट्सएप सरीखे टूल्स इस समस्या की ओर बढ़ाते हैं, क्योंकि वहां एक ही इमेज डुप्लीकेट होकर बार-बार डिवाइस में आ जाती है और उन्हें हटाने का समय नहीं मिलता। यदि सभी को एक साथ सलेक्ट कर हटाएं, तो किसी काम की इमेज के भी डिलीट होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में फोन और पीसी के कुछ टूल्स मददगार साबित हो सकते हैं।


◄ एंड्रॉइड की गैलेरी का डॉक्टर 

इसके लिए नीचे दिए गए एप की मदद ली जा सकती है-
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां Gallery Doctor - Photol Cleaner चुनिए।
2. आप इस वेबपेज पर जा सकते हैं - यहां पर जाएं
3. इस एप को इंस्टॉल करें।

◄ पीसी पर यूं छांटे सिमिलर इमेज 

इसके लिए नीचे दिए गए प्रोग्राम की मदद ली जा सकती है-
1. इस वेबसाइट पर जाइए- यहां पर जाएं
2. यहां से एक छोटे प्रोग्राम को डाउनलोड कीजिए।
3. यह आपके लिए चिन्हित की गई डायरेक्ट्री से एक जैसे दिखने वाली सभी इमेज को तलाश कर लाएगा।
- आशीष खंडेलवाल